देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

WhatsApp पर नया फ्रॉड – Screen Mirroring से मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

Share this

ALERT NEWS: डिजिटल ठगी का नया तरीका सामने आया है। OneCard ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि हाल ही में WhatsApp Screen Mirroring Fraud नामक एक खतरनाक स्कैम तेजी से फैल रहा है। इस ठगी में शिकार बनने पर आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है और आपकी निजी जानकारी भी चोरी हो सकती है।

WhatsApp Screen Mirroring Fraud कैसे काम करता है?

OneCard की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रॉड में स्कैमर खुद को बैंक या किसी फाइनेंशियल कंपनी का कर्मचारी बताकर भरोसा जीतता है। फिर वह बहाने से यूजर को WhatsApp पर स्क्रीन-शेयरिंग ऑन करने के लिए कहता है।

जैसे ही स्क्रीन शेयरिंग चालू होती है –

  • ठग आपके OTP, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और मैसेज लाइव देख सकता है।

  • वह किसी ट्रांजैक्शन को “वेरिफिकेशन” बताकर आपसे OTP या PIN डलवा देता है।

  • जानकारी सीधे स्कैमर के पास चली जाती है और तुरंत अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।

दूसरा तरीका – Malware App & Keyboard Logger

कुछ मामलों में स्कैमर यूजर को मालवेयर ऐप इंस्टॉल करा देता है, जिसमें कीबोर्ड लॉगर छुपा होता है। यह आपके फोन में टाइप की गई हर चीज रिकॉर्ड कर लेता है। इसी वजह से बैंक वेबसाइट्स पर On-Screen Keyboard की सुविधा दी जाती है ताकि लॉगर आपकी टाइपिंग पकड़ न पाए।

चोरी की जानकारी का इस्तेमाल

एक बार डेटा हाथ लगते ही ठग:

  • बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

  • अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन कर सकता है।

  • आपकी पहचान का इस्तेमाल कर अन्य वित्तीय धोखाधड़ी कर सकता है।

कैसे बचें इस फ्रॉड से?

 किसी भी हालत में WhatsApp पर स्क्रीन शेयरिंग न करें।
 बैंक कभी भी आपसे WhatsApp पर OTP या स्क्रीन शेयरिंग नहीं मांगता।
 अनजान ऐप्स या लिंक इंस्टॉल करने से बचें।
 हमेशा फोन और बैंकिंग ऐप्स को अपडेट रखें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *