प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

श्री बालाजी विद्या मंदिर, सेक्टर 2 ,देवेंद्र नगर, रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

Share this

79 वाँ स्वाधीनता समारोह सोल्लास संपन्न । श्री बालाजी विद्या मंदिर, सेक्टर 2 ,देवेंद्र नगर, रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई । मुख्य अतिथि श्री जी. स्वामी (अध्यक्ष,आंध्रा एसोसिएशन, रायपुर ) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । साथ ही राष्ट्रगान संपन्न हुआ । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविता , देशभक्ति पूर्ण गीतों की सुंदर प्रस्तुति संगीत शिक्षक श्री रजत दत्ता के नेतृत्व में दी गई । मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब अनुशासन व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे । आपने छात्रों से कहा कि टी. वी., मोबाइल से दूर रहकर किताबों से दोस्ती करनी चाहिए ।अच्छे अंकों की प्राप्ति के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी अपनी रुचि बढ़ाएं ।क्योंकि खेलने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। श्री के.एस. आचार्युलु (सचिव) ने उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं । श्री टी. श्रीनिवास रेड्डी (उपाध्यक्ष 1 ), ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए । शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जयप्रकाश ने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है । मातृभूमि की रक्षा में हम सभी की हिस्सेदारी होनी चाहिए । क्योंकि यह आजादी हमें कठिन परिस्थितियों से प्राप्त हुई है । हमें इसे संभालकर रखना होगा । इस पावन अवसर पर “घर-घर पेड़ लगाना है जीवन को बचाना है ।” का नारा देते हुए प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा देवेंद्र नगर परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम में श्री पी.एम. भास्कर पटनायक (उपाध्यक्ष 2 ),एम. श्रीनिवास राव (संयुक्त सचिव 2 ),कार्यकारिणी के सदस्यों में सर्वश्री के. विजय कुमार, पी. अमित नायडू, सी. साई गोपाल, बी. रोहित, टी. सुरेश कुमार एवं उमा महेश्वर उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा ‘गीत के साथ हुआ ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *