रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यह 10 दिन का प्रवास जापान और दक्षिण कोरिया में होगा, जिसमें राज्य के औद्योगिक विकास और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने पर खास जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के साथ शीर्ष अफसरों की टीम भी
सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी रहेंगे। यह उच्च स्तरीय टीम विदेशी उद्योगपतियों , निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स से मुलाकात करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ में नए उद्योग और रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।
जापान में उद्योग और तकनीकी सहयोग पर चर्चा
21 अगस्त को दिल्ली से रवाना होकर मुख्यमंत्री साय सीधे जापान पहुंचेंगे। वहां वे स्थानीय इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी पार्टनर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का मकसद राज्य में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को आकर्षित करना है।
दक्षिण कोरिया में दूसरे चरण की मीटिंग्स
जापान के बाद सीएम साय और उनकी टीम दक्षिण कोरिया जाएंगे। यहां ऑटोमोबाइल, शिप बिल्डिंग, आईटी सेक्टर और स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर बात होगी।
31 अगस्त को दिल्ली वापसी, निवेश प्रस्तावों की घोषणा संभव
दौरे का समापन 31 अगस्त की शाम को होगा, जब सीएम साय दिल्ली लौटेंगे। उम्मीद है कि इस दौरे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार कई बड़े निवेश प्रस्ताव और एमओयू की घोषणा कर सकती है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।