रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैग्नेटो मॉल में द आर्टिस्ट ज़ोन द्वारा आयोजित “डांस की उड़ान” प्रतियोगिता का भव्य फाइनल संपन्न हुआ। देशभक्ति के जज़्बे और कला के रंगों से सजे इस कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों से कुल 34 प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।
जूनियर और सीनियर—दोनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को ट्रॉफी के साथ ₹20,000 तक के पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने देशभक्ति गीतों और ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें क्लेमेंट इंटरनेशनल स्कूल, माकून्स प्री-स्कूल, डैज़लर द डांस स्टूडियो, एसके क्रिएशन, ओग्टिस्ट क्रू, ईशान फोटोग्राफी, राजेश कैटरर्स और ड्रीम विंग्स डांस कंपनी की सहभागिता रही।
स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर मैग्नेटो मॉल देशभक्ति और प्रतिभा का संगम बना, जहां कला और संस्कृति ने एक साथ नए आयाम छुए। दर्शकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इस आयोजन का आनंद लिया और कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।