जांजगीर चांपा। सीएम विष्णुदेव साय आज जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर है. जहां जिला पंचायत सभाकक्ष में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे. जांजगीर-चांपा जाने से पहले मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा की इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक गुरु खुशवंत साहेब भी मौजूद रहे.
मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति प्राधिकरण का बैठक जांजगीर में रखा गया है. अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक खुशवंत साहेब हैं. बैठक में कई विषयो पर चर्चा होगी.बैठक में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कई अधिकारी सम्मिलित होने वाले है. वहीं उन्होंने ट्रम्प के द्वारा टैरिफ़ बढ़ाये जाने पर कहा कि उनसे ये उम्मीद नहीं थी.
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार लगातार खनिज क्षेत्र में काम कर रही है इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज संपदा भरपूर है छत्तीसगढ़ में और खनिज का दोहन होगा तब उसके रॉयल्टी प्रदेश को मिलेगा.
हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव को लेकर कहा
वही प्रदेश में हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हाफ बिजली बिल से मुफ्त बिजली की ओर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना जिसमें हम लोग घरों के लिए भारत सरकार से भी सब्सिडी है और प्रदेश से भी हम लोग सब्सिडी दे रहे हैं और लागत कल 108000 है. हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि वह भी बैंक से मिल जाए.