छत्तीसगढ़/ के लोगों के लिए राहत की खबर है। बीते 3-4 दिनों से जो मानसून थमा हुआ था, वह अब फिर से सक्रिय होने जा रहा है। प्रदेशभर में उमस और तेज गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद दी है। विभाग के अनुसार, अब मानसून की गतिविधियां तेज होंगी और एक बार फिर से बारिश जमकर होगी।
मंगलवार को भले ही हल्की बारिश हुई, लेकिन उससे लोगों की परेशानी कम नहीं हुई। लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
किसानों को होगा फायदा
बारिश की वापसी से खेतों में नमी बढ़ेगी और खेती-किसानी के कामों में तेजी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां बनी रहेंगी, जिससे खरीफ फसलों को लाभ मिल सकता है।