देश दुनिया वॉच

पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में भगदड़, 2 की दर्दनाक मौत…

Share this

सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिससे 2 महिलाएं नीचे गिरकर दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि इसके पीछे की वजह बुधवार को निकलने वाली कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा है। जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही धाम पहुंच गए हैं। जगह कम होने के कारण व्यवस्था असंतुलित हो गई और भगदड़ में तब्दील हो गई।

कांवड़ यात्रा के चलते उमड़ी भीड़

कुबेरेश्वर धाम से चितवलियाहेमा गांव तक कांवड़ यात्रा की तिथि 6 अगस्त निर्धारित है। 5 अगस्त से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, जिसमें दर्शन और ठहराव की भीड़ के चलते मुख्य स्थल भरा पड़ा था। प्रशासन ने दावा किया था कि 4,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के किनारे पर की गई थी। इसके अलावा प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं भी की गई थी, लेकिन भारी भीड़ के चलते सारी योजना विफल हो गई।

रात 12 बजे से लागू होना था डायवर्जन प्लान

SP दीपक शुक्ला ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 11 बजे तक अलग-अलग डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होना था। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने और छोटे वाहनों को न्यू क्रिसेंट चौराहा से अमलाहा होते हुए भेजने की योजना थी। लेकिन हादसे के समय तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी।

भीड़ नियंत्रण में अधिकारी विफल

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने SDM तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितनी फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *