रतनपुर

*नशा मुक्ति विशेष जागरूकता अभियान ग्राम खैरखुंडी में, जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक्*

Share this

नशा मुक्ति विशेष जागरूकता अभियान ग्राम खैरखुंडी में, जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक्

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,, ग्राम पंचायत ख़ैरख़ुण्डी में सरपंच प्रतिनिधि पार्थमणि भारद्वाज उपसरपंच पिंकी देवी राजपूत पंच सहित जनप्रतिनिधि गण महिला स्व सहायता समूह एवं प्रशासन के तरफ़ से पुलिस कर्मी के साथ गांव में *नशा मुक्ति अभियान* चलाया गया जिसमें गांव में शराब गांजा बेचने वाले और हुडदंग मचाने वाले के ऊपर जुर्माना एवं कानूनन कार्यवाही हेतु रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया

यह नशा मुक्ति विशेष जन जागरूकता अभियान रैली पूरे गांव में गली-गली में भ्रमण करके निकाला गया और सभी को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया।

श्रीमती प्रियंका पार्थ भारद्वाज (सरपंच ग्राम पंचायत खैरखुंडी) ने कहा कि,,,,,नशा से एक व्यक्ति ही नहीं पूरे घर परिवार को बर्बाद कर देता है,, जिसका बूरा प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है,, नशे की वजह से अपराध बढ़ता है और ऐसे कार्यों से गांव की बदनामी होती है हमें अपने गांव को आदर्श ग्राम बनाना है और यह नशा मुक्ति से ही संभव है,इसलिए नशा मुक्त गांव बनाने के लिए सभी ग्राम वासियों से नशे के खिलाफ अभियान में साथ देने की अपील की गई

नशा मुक्ति अभियान जन जागरूकता रैली में रैली में मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन की ओर से देवानन्द् चंद्राकर,आकाश डोंगरे, शशिकांत तिवारी और अकबर अली (प्रधान आरक्षक) का भरपूर सहयोग रहा।
वही ग्राम पंचायत खैरखुंडी के सरपंच -श्रीमती प्रियंका पार्थ भारद्वाज, उपसरपंच -पिंकी अनुज सिंह राजपूत के साथ ही पंचगणो में छान्नी बाई,बलवंत सिंह,दुर्गा रामदयाल् केवट, पृथवीपाल सिंह,पद्मानी अनिरुध् भारद्वाज,संजय भारद्वाज, कोटवार मन्नू साहू एवं आतिश सिंह ठाकुर का विशेष सहयोग रहा
प्रमिला भरत भारद्वाज, यशवंत सुजीत मंडवा,महेश्वरी राजपूत की भागीदारी रही। सक्रिय महिला समूह में
शैल बाई राजपूत,भुनेश्वरी नायक के साथ ही समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

सरपंच प्रतिनिधि पार्थमनी ने कहां कि,,,,,,,
हमारा उद्देश्य ग्राम पंचायत खैरखुंडी को निर्मल ग्राम और नशामुक्त गांव बनाकर यहां का सर्वांगीण विकास कराना है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *