बिलासपुर वॉच

सड़क पर मवेशी छोड़ना पड़ा भारी – दो मवेशी मालिक गिरफ्तार, बिलासपुर में पहली बार हुई सख्त कार्रवाई

Share this

सड़क पर मवेशी छोड़ना पड़ा भारी – दो मवेशी मालिक गिरफ्तार, बिलासपुर में पहली बार हुई सख्त कार्रवाई

बिलासपुर|न्यायधानी में अब लापरवाही से सड़क पर मवेशी छोड़ना भारी पड़ने लगा है। जिले में पहली बार ऐसे मवेशी मालिकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चकरभाठा थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को हुई दर्दनाक दुर्घटना के बाद की गई है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर 19 गौवंश तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए थे। इस घटना में कई मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई थी और कुछ घायल हुए थे।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और चकरभाठा थाने में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 281, 325 बी.एन.एस. और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में सामने आया कि घायल व मृत गौवंशों में से तीन के मालिकों की पहचान हो गई है। इनमें ग्राम कड़ार निवासी 75 वर्षीय कमलेश्वर वर्मा के नाम दो गायें और 62 वर्षीय विजय वर्मा के नाम एक गाय है, जिन्हें लापरवाही पूर्वक आवारा छोड़ दिया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 291 बी.एन.एस. जोड़ते हुए 30 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की।

पहली बार हुई सख्त कार्रवाई

यह जिले में पहली ऐसी कार्रवाई है, जब मवेशियों को लावारिस छोड़ने पर मवेशी मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। आमतौर पर मवेशियों को सड़कों पर छोड़ना आम बात रही है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस की इस सख्त पहल से अब इस प्रवृत्ति पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा और सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं की समुचित देखभाल करें और उन्हें सड़कों पर न छोड़ें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *