प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG : दंतैल हाथी का आतंक, 4 लोगों को उतारा मौत घाट, आधा दर्जन गांवों में अलर्ट

Share this

सरगुजा।  जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां दंतैल हाथी ने 15 घंटे के भीतर 4 लोगों की जान ले ली है। दंतैल के आतंक से सरगुजा का लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र थर्राया हुआ है। यहां रहने वाले ग्रामीण हाथी के आतंक से काफी दहशत में है। बताया जा रहा है कि हाथी की निगरानी में तैनात दल की लापरवाही से ग्रामीणों की जान चली गयी। हाथी के ग्राम चिरगा पहुंचने के बाद भी विभाग की तरफ से ग्रामीणों को अलर्ट नहीं किया। 4 ग्रामीणों की मौत होने के बाद आनन फानन में वन विभाग ने आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ सहित अन्य कई जिले गजराज के आतंक से हर साल थर्राया रहता है। सरगुजा में एक बार फिर दंतैल ने ग्रामीणों को कुलचकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत चिरगा के बेवरा में दंतैल हाथी ने पिछले 15 घंटे के भीरत 4 लोगों की जान ले ली। पहली घटना बुधवार की शाम लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरगा अंतर्गत ग्राम बेवरा में घटित हुई। यहां रहने वाला राम कोरवा अपनी बेटी के साथ खेत से रोपा लगाकर वापस घर लौट रहा था। तभी दोनों का सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखने के बाद ग्रामीण अपनी बेटी के साथ भागने लगा।

लेकिन हाथी ने दोनों को दौड़ाकर पटकने के बाद कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद ग्राम बकिला में हाथी ने सनमेत बाई नामक महिला को कुचलकर मार दिया। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति नेहरू कंवर के साथ घर में थी। उसी समय हाथी वहां पहुंच गया। हाथी से बचने के लिए दोनों भागने लगे। तभी हाथी ने दौड़ाकर महिला को कुचल दिया। पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। तीसरी घटना लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से 65 किलोमीटर दूर सीतापुर वन परिक्षेत्र की है। जहां ग्राम देवगढ़ में ग्रामीण मोहर साय सैराम आज सुबह 6 बजे अपने खेत गया था।

खेत में उसका सामना 2 हाथियों से हो गया। मोहर साय मौके से भागन की कोशिश करता, इतने में एक हाथी ने उसे कुचल कर मार दिया। बताया जा रहा है कि लुण्ड्रा में आतंक मचा रहा हाथी बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र से भटककर सरगुजा की सीमा में प्रवेश कर गया है। हाथी धौरपुर से होते हुए लुण्ड्रा, चेंद्रा, उदारी, असकला होते हुए चिरगा पहुंचा था। 4 ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डीएफओं के निर्देश पर दंतैल हाथी पर वन विभाग की टीम द्वारा नजर रखने के साथ ही आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *