डेम-नदी-झरनों से दूर रहें, हो सकता है जान का खतरा – पुलिस कप्तान
पिकनिक मनाने पहुंचे युवाओं को कोटा पुलिस ने खदेड़ा, माइक से लगातार की जा रही मुनादी
बिलासपुर।मानसून की रफ्तार के साथ जिले में खतरे की आहट भी तेज़ हो गई है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते बिलासपुर जिले के डेम, नदी, नालों और झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे डेम और जलाशयों के आसपास जाने से बचें। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि जो लोग सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खतरे की जद में कई इलाके, पुलिस-प्रशासन सतर्क
खुड़िया डेम, अरपा नदी, तेंदुआ डेम, खुटाघाट और कोरी डेम सहित मल्हार क्षेत्र के कई झरनों में पानी का बहाव बेहद तेज है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं। जिला कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
कोटा पुलिस ने मनचले युवकों को खदेड़ा
कोटा डेम क्षेत्र में कुछ युवक सुरक्षा चेतावनियों के बावजूद पिकनिक मनाने और सेल्फी लेने पहुंच गए। कई बार समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर कोटा पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और सख्त हिदायत दी। टीआई कोटा ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
माइक से लगातार मुनादी, गश्त भी तेज
कोटा पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और माइक से लोगों से अपील की जा रही है कि वे डेम और पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं। कोरी डेम के वेस्ट वेयर, उल्ट साइट और घोंघा जलाशय जैसे इलाकों में चेतावनी दी जा रही है।
टीआई कोटा का वर्जन:
“बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग डेम के पास जाकर लापरवाही कर रहे हैं। हमने वहां पुलिस बल तैनात किया है, लगातार मुनादी की जा रही है। जो युवक नियमों को नहीं मान रहे, उन्हें सख्ती से समझाया जा रहा है। अगर फिर भी नहीं माने, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
– तोप सिंह नवरंग थाना प्रभारी, कोटा
अंतिम अपील – सावधानी ही सुरक्षा है
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जल स्रोतों के पास जाना खतरे से खाली नहीं। सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम से बचें। इस मौसम को सुरक्षित और यादगार बनाएं, लापरवाही नहीं।