गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर होगा विशेष आयोजन
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा तैयारियां पूरी
बिलासपुर। समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाला कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ इस वर्ष भी श्रीरामचरितमानस के रचयिता युगपुरुष गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने जा रहा है।
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे ‘साथी’ ने जानकारी दी कि यह आयोजन 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे मंच द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन, लोखंडी परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति की विधिवत पूजा-अर्चना, श्री हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मंच के प्रदेशाध्यक्ष बी.के. पांडेय, अनूप पांडेय, संजय तिवारी, राजेश पांडेय, शाश्वत तिवारी एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अमित तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। यह जानकारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन सचिव पंडित सुदेश दुबे (साथी) द्वारा दी गई है।