प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

राजधानी के इस इलाके में देह व्यापार का भंडाफोड़, 1 महिला समेत 3 गिरफ्तार

Share this

रायपुर।  रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। सूचना मिलते ही एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने मकान में दबिश दी। मौके से आकाश साहू, उसकी महिला मित्र और एक महिला को पकड़ा गया।

दरअसल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा अपने पाईंटर को नगदी रकम देकर देह व्यापार में सम्मिलित दलाल एवं महिलाओं के आपत्तिजनक क्रिया कलाप की जानकारी होने पर तत्काल ईशारा करने कहकर भेजा गया। पाईंटर द्वारा उक्त मकान में जाकर सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को ईशारा किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मकान में दबिश देने के दौरान पाईंटर के अलावा अन्य दो महिला एवं एक पुरूष मिले। पूछताछ में पुरूष ने अपना नाम आकाश साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 39 साल निवासी ग्राम सड्डू थाना विधान सभा जिला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरों की तलाशी लेने पर आपत्ति जनक वस्तुयें प्राप्त हुई।

जांच में पाया गया कि आरोपी आकाश साहू अपनी महिला मित्र के साथ रहता है तथा दोनों ग्राहक से बातचीत कर अनैतिक देह व्यापार करा रहे है। एक महिला पीड़िता है, जिससे आरोपीगण जबरन देह व्यापार कराते थे।

आरोपियों से इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी आकाश साहू द्वारा बताया गया कि उसका संपर्क शंकर नगर खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास के साथ है। कृषाणु दास का समता कालोनी, कटोरा तालाब एवं खम्हारडीह में 03 स्पॉ है, जिसका वह संचालक है। कृषाणु दास स्पॉ संेटर की आड में महिलाओं से देह व्यापार कराता है, इस अनैतिक कार्य में आरोपी आकाश साहू एवं उसकी महिला मित्र उसका साथ देते है। जिस पर कृषाणु दास की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके मोबाईल फोन में सेक्ट रेकेट के संबंध में व्हाट्सएप में चेटिंग करने के साथ ही पैसों के लेन-देन का हिसाब होना पाया गया।

आरोपी आकाश साहू, कृषाणु दास एवं एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. आकाश साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 39 साल निवासी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

02. कृषाणु दास पिता कमलेन्दू दास उम्र 42 साल निवासी एम आई जी 38 शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।

03. देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *