रायपुर में सूदखोर तोमर बंधुओं पर चला बुलडोजर, भाटागांव स्थित ऑफिस पर निगम की कार्रवाई
रायपुर। सूदखोरी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुख्यात तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह भाटागांव के साई नगर स्थित रोहित तोमर के अवैध कार्यालय पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि यह दफ्तर बिना किसी नक्शा स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से बनाया गया था और यहीं से रोहित तोमर और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे।
कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ भी मौजूद रही। निगम की टीम ने पहले ऑफिस के अंदर मौजूद सामान को बाहर निकाला, उसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर ने यह दफ्तर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से खोला था ताकि कानून की नजर से बचा जा सके। लेकिन पुलिस की लगातार जांच और जनशिकायतों के बाद इस पर शिकंजा कस दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई लंबे समय से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई पर ट्वीट कर कहा –
“विष्णुदेव सरकार में सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है। किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता।”
इस ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है कि सरकार अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। तोमर बंधुओं के खिलाफ इससे पहले भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें लोगों से डर-धमकाकर ब्याज वसूलने के आरोप हैं। अब प्रशासनिक स्तर पर अवैध निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।