रायपुर वॉच

 कुसमुंडा माइंस में कोयला चोरी का मामला, जांच में जुटी पुलिस

Share this

साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड कुसमुंडा माइंस में ट्रेलर भर भर के काले हीरे की बड़ी चोरी की घटना का खुलासा स्वयं रोड सेल के अधिकारियों ने किया है। कुसमुंडा पुलिस द्वारा पूरे मामले की दर्ज एफ आई आर में बताया गया है कि एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना के सुरक्षा प्रभारी के हाथो दिनाक 24.07.2025 को रोड सेल अधिकारी द्वारा पत्र प्रेषित किया गया । जिसमे दिनांक 23.07 2025 के रात्रि 11.30 बजे एसईसीएल की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण करने पर 01. ट्रक क्रमांक CG 10BT3453 02. ट्रक क्रमाक CG10BT3353 03. ट्रक क्रमांक CG10BT2553 04. ट्रक क्रमांक CG10BT2153 के चालक फुलबंद जायसवाल, रूपेश कुमार कुशवाहा, प्रवेश कुमार जायसवाल व एक अन्य के द्वारा अपने वाहनों में तय सुधा वजन से अधिक कुल कोयला 84.67 टन किमती 168000 रूपये कुसमुण्डा परियोजना से चोरी कर ले जाते पकड़ा गया है। सभी वाहन खाटु श्यातम ट्रेडर्स के है । औचक निरीक्षण किया गया। कोल इंडिया चौक और कुसमुण्डा थाना चौक के बीच भौतिक सत्यापन किया गया तो 4 ट्रक ओवर लोड पाया गया। जो निम्ना नुसार है- चोरो ट्रक खाटुझ्यााम टेडर्स के है। 01. ट्रक नंबर CG 10BT3453 टेयर वजन 16.60 ग्रास वजन 43.04 कुल वजन 26.44 पुनः वजन 63.37 अति भारित वजन 22.33 02. CG10BT3353 टेयर वजन 16.22 ग्रास बजन 41.84 कुल वजन 25.62 पुनः वजन 66.91 अति भारित वजन 25.07 03. CG10BT2553 टेयर वजन 16.39 ग्रास वजन 45.28 कुल वजन 28.89 पुनः वजन 64.16 अति भारित वजन 18.88 04. CG10BT2153 टेयर वजन 16.49 ग्रारा वजन 43.66 कुल वजन 27.17 पुनः वजन 62.06 अति भारित वजन 18.39 कुल मात्रा 84.67 टन कीमती 168000 रूपये। अतः चारो ट्रको से कुल 84.67 टन कोयला चोरी कर ले जाना पाया गया। आरोपी चालक का नाम 01. फुलचंद जायसवाल 02. रमेश कुमार कुसवाहा 03. प्रवेश कुमार जायसवाल 04. एक अन्य ड्राईवर। फिलहाल इन चालकों पर पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है,पुलिस पूरे मामले में आगे जांच की बात कह रही है देखना होगा इतने बड़ी चोरी में ट्रक मालिक, डीओ लिफ्टर, लोडिंग कर्मचारी और अधिकारी की भूमिका पर क्या जांच होती है,क्योंकि जितनी बड़ी यह चोरी है इसमें 100 – 200 किलो चोरी करने वाले ड्राइवर ही अकेले इस कार्य को अंजाम नही दे सकते। इसमें खदान के बाहर से लेकर अंदर तक के लोगों की बड़ी भूमिका हो सकती है,जिसकी पूरी पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *