
बगदेवा और चेपा के बीच सडक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ऊंट की हुई मौत
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, बिलासपुर कटघोरा N H 130 हाईवे रोड में बगदेवा और चेपा के बीच सडक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ऊंट की मौत हो गई,
लेकिन इतना बड़ा ऊंट वाहन चालक को कैसे नहीं दिखा???? यह सोचने वाली बात है????
विदित हो कि कुछ दिन पहले जंगल में विचरण कर रहे इस ऊंट को नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप के पहल से जंगल के गड्ढे में फंसे दलदल से बचाया गया था
मिली जानकारी के अनुसार,,,,जंगल से भटक कर यह ऊंट सड़क पार कर रहा था जिसे अज्ञात ट्रेलर ने ठोकर मार दी और ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रेलर चालक ट्रेलर को लेकर फरार हो गया
रात की हुई घटना के बाद भी अभी तक ऊंट को हाईवे से हटाया नहीं गया है हाईवे पेट्रोलिंग की लापरवाही से कोई और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है
वैसे भी सड़क पर मवेशियों के चलते रोज हादसे हो रहे हैं जिसमें कभी मवेशियों की तो कभी आम लोगों की जान जा रही है
वहीं पुलिस अमला इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले पर रेडियम पट्टी भी बांध रही है
