
पत्रकार कॉलोनी में जलभराव से हाहाकार: पार्षद की मनमानी से दो फुट पानी घुसा घरों में, लाखों का नुकसान
बिलासपुर। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 कस्तूरबा नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी में देर रात हुई भारी बारिश के बाद कालोनी के कई मकानों में करीब दो फुट तक पानी भर गया। इससे कॉलोनीवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। घरों में रखे कीमती सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेजों से लेकर वाहन तक पानी में डूब गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह जलभराव कथित रूप से वार्ड पार्षद भरत कश्यप के निर्देश पर जतिया तालाब के नाले का गेट बंद कराए जाने के कारण हुआ।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पार्षद द्वारा कर्मचारियों पर दबाव डालकर नाले का गेट बंद करवाया गया था, जिससे तालाब का पानी बाहर नहीं निकल पाया और कॉलोनी में भर गया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि रातभर नगर निगम आयुक्त, महापौर और पार्षद को कॉल करते रहे, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया और न ही कोई मदद उपलब्ध कराई गई।
गौरतलब है कि पहले भी पत्रकार कॉलोनी में बारिश के समय जलभराव की समस्या उठाई जा चुकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायतों के माध्यम से अवगत भी कराया गया था। बैठक में यह सहमति बनी थी कि तालाब के निकासी नाले को बंद नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद वार्ड पार्षद द्वारा कथित रूप से मनमानी करते हुए नाले का गेट बंद करवाया गया, जिससे जलभराव की स्थिति बनी।
इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने नगर विधायक अमर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पार्षद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी को भी लिखित शिकायत देकर कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
