बिलासपुर वॉच

तेलुगु समाज का गौरव सम्मान समारोह रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में 27 जुलाई को एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Share this

तेलुगु समाज का गौरव सम्मान समारोह रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में 27 जुलाई को एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

बिलासपुर|बिलासपुर में रह रहे तेलुगु भाषी समाज द्वारा आगामी रविवार, 27 जुलाई 2025 को भव्य गौरव सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बिलासपुर शहर के रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट सभागार में शाम 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा।

इस अवसर पर तेलुगु समाज का नाम शहर, प्रदेश और पूरे देश का नाम रौशन करने वाले चार विशिष्ट व्यक्तित्वों को समस्त तेलुगू समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती एल. पद्मजा (पूजा विधानी) सेंट जेवियर्स स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जीएस पटनायक तथा अमिटी ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अरुण पटनायक को सम्मानित किया जाएगा।


तेलुगु समाज के सभी संगठनों ने मिलकर
आयोजन को सफल बनाने के लिए रेलवे क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी मंदिर में तेलुगु समाज के सभी संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम न केवल एक सम्मान समारोह होगा बल्कि इसे तेलुगु संस्कृति और परंपराओं को उत्सव के रूप में प्रस्तुत कर हमारी नई पीढ़ी को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक के दौरान आयोजन समिति के प्रमुख एवं रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद वी. रामाराव ने बताया कि सम्मान समारोह के साथ-साथ तेलुगु समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाली पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। बच्चों और युवाओं द्वारा तैयार किए जा रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज की नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना और परंपराओं को जीवंत रखना है।

तेलुगु समाज के सी. नवीन कुमार ने बताया कि पहले सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, इसके बाद समाज के चार विशिष्ट जनप्रतिनिधियों और प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। अंत में समस्त समाजजनों और आमंत्रित अतिथियों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था रहेगी।

तेलुगु समाज के वरिष्ठ बी. वेणुगोपाल राव ने बिलासपुर में निवासरत सभी तेलुगु भाषी समाजजनों तथा समाज हितैषियों से सपरिवार इस गौरवमयी अवसर पर उपस्थित होकर समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *