प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Transfer : वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 60 कर्मचारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…!!

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग में एक बार फिर व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कुल 205 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इसमें 86 वनरक्षक, 60 वनपाल, 27 उपवनक्षेत्रपाल और 32 लिपिक शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया विभागीय आवश्यकता, क्षेत्रीय संतुलन और कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए की गई है। वन विभाग की इस बड़ी कार्रवाई को प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

तबादला सूची विभागीय वेबसाइट और संबंधित कार्यालयों में प्रदर्शित की गई है। स्थानांतरित कर्मचारियों को शीघ्र पदस्थ स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे फील्ड स्तर पर कामकाज की गति और निगरानी व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *