बिलासपुर वॉच

श्री रामलला दर्शन योजना : संभाग से 850 श्रद्धालु रवाना, अयोध्या धाम के लिए बिलासपुर से भारत गौरव ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी

Share this
श्री रामलला दर्शन योजना : संभाग से 850 श्रद्धालु रवाना, अयोध्या धाम के लिए बिलासपुर से भारत गौरव ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी

बिलासपुर। श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत मंगलवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विशेष भारत गौरव ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में बिलासपुर संभाग के कुल 850 श्रद्धालु सवार हैं, जिनमें बिलासपुर जिले के 225 श्रद्धालु शामिल हैं।

इस विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन को पर्यटन विभाग के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक तथा बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेलवे स्टेशन में पारंपरिक स्वागत

अयोध्या रवाना हो रहे श्रद्धालुओं का बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। बैंड-बाजों और पारंपरिक नृत्य के साथ श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए धार्मिक उत्साह से यात्रा के लिए रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

श्रद्धालुओं ने श्री रामलला दर्शन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुए यह योजना शुरू की है, जिससे अब बुजुर्गों और आम लोगों को अयोध्या धाम की यात्रा सुलभ हो रही है।

पूर्ण पैकेज यात्रा सुविधा

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सा दल की भी व्यवस्था की गई है। पैकेज में यात्रा, ठहराव, मंदिर दर्शन, नाश्ता और भोजन शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *