रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में कई जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज गरज-चमक, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं और मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और सुरगुजा जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जैसे जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और स्थानीय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे, बिजली के खंभों के पास या खेतों में जाने से बचें।

अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा वितरण व तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है, तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी नियमित रूप से लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *