तैबा चौक में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत: मोहल्लेवालों ने हत्या और अपराध छुपाने का लगाया आरोप, पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तालापारा तैबा चौक में गर्भवती महिला की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मोहल्लेवासियों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला की हत्या कर उसे छिपाने का प्रयास किया गया और मामले में पुलिस को सूचना दिए बिना शव को उत्तर प्रदेश ले जाया गया। इस संबंध में मोहल्ले के कई मुस्लिम परिवारों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, तैबा चौक स्थित मस्जिद फैजान गरीब नवाज के पास रहने वाला बशीर अपनी पत्नी और तीन भाइयों के साथ मुरादाबादी शमा बिरयानी होटल का संचालन करता है। बताया गया कि 11 जुलाई की रात बशीर का अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी के साथ विवाद हुआ था। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि विवाद के दौरान महिला के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
12 जुलाई की सुबह उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से मना किए जाने की जानकारी एक अज्ञात व्यक्ति ने बशीर के मोबाइल से मोहल्ले में दी। इसके बाद उसे एक ऑटो में बैठाकर प्राइवेट अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि घटना की सूचना न तो किसी सरकारी अस्पताल को दी गई और न ही पुलिस को। बिना किसी को बताए मृतका के शव को गांव (मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) ले जाया गया। मृतका की सात वर्षीय बेटी को घर पर ही छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में जानबूझकर अपराध को दबाने की कोशिश की गई है और इसमें कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मोहल्लेवालों ने मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
टीआई का बयान
इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि, “यह तैबा चौक में रहने वाले मुस्लिम परिवार से जुड़ा मामला है। मोहल्लेवालों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जा रही है। संबंधित व्यक्ति गांव गया हुआ है, उसके लौटने पर पूछताछ की जाएगी।”