पंडरिया से पहली बार विधायक निर्वाचित हुईं भावना बोहरा को कल विधानसभा में ‘उत्कृष्ट विधायक’ के सम्मान से नवाजा गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें यह सम्मान दिया. कांग्रेस से विधायक लखेश्वर बघेल को भी उत्कृष्ट विधायक’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी जनसेवा, सदन में सक्रिय भागीदारी और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
भाजपा विधायक भावना बोहरा ने उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित होने पर कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे सम्मानित किया गया है। मैं अपने राज्य, क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके विश्वास के कारण मैं आज इस मंदिर, विधानसभा के सदन तक पहुंच पाई हूं। मैं हमारे विधानसभा के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सभी लोग जो इस चयन समिति में थे उनका धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने नए विधायकों की मेहनत को देखा और हमें आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह सम्मान उनकी प्रतिभा, कर्मठता और समर्पण का प्रमाण है, जो निश्चित रूप से अन्य जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
कार्यक्रम में लोकगायिका मैथिली ठाकुर जी की मधुर एवं भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुति ने संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप जी, मंत्रीगण, विधायकगण, संसदगण एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कांवड़िया के रूप में यात्रा निकालेंगी भावना बोहरा
जनसेवा ही भावना’का संदेश देने वाली विधायक भावना बोहरा ने ऐलान किया कि वे अमरकंटक से भोरमदेव तक छह घण्टे की पदयात्रा करने जा रही हैं। इस दौरान उनके साथ शिवभक्त कांवड़िए और क्षेत्र की जनता साथ होगी। जानते चलें कि विधायक भावना बोहरा कई सालों से अमरकंटक में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भंडारा का आयोजन करती आई हैं। वे खुद भी शिव भक्त हैं इसलिए इस बार उन्होंने कांवड़िया बनकर पदयात्रा करने का फैसला किया है।