रतनपुर

महामाया चौक मे नगर की गौरव कैप्टन प्राची शर्मा का नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

Share this

महामाया चौक मे नगर की गौरव कैप्टन प्राची शर्मा का नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,,, को गौरवान्वित करने वाली रतनपुर की बेटी कैप्टन प्राची शर्मा जो की इन दिनों जम्मू में ड्यूटी कर रही हैं
कैप्टन प्राची शर्मा आपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार जम्मू से रतनपुर पहुंची, आज महामाया चौक पर उनके प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया

नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने बताया कि रतनपुर की बेटी ने रतनपुर का मान बढ़ाया है,, और आपरेशन सिन्दूर के बाद रतनपुर की गौरव रतनपुर की लाडली बेटी कैप्टन प्राची शर्मा का आज आगमन
हुआ है रतनपुर से सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद आर्मी के क्षेत्र में जम्मू में अपनी सेवाएं दे रही रतनपुर की बेटी ने आज रतनपुर का नाम रोशन किया है ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार घर लौटी कैप्टन डॉक्टर प्राची शर्मा का पूरे नगर वासियों के साथ उनका स्वागत किया गया

स्वागत कार्यक्रम में प्राची शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने भी अपनी बेटी को अपना अभिमान बताया और कहा कि देश की सेवा के लिए सेना में जाने वाले युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए मेरी बेटी और मैं हमेशा लोगों को प्रेरित करने के लिए कार्य करेंगे,

वही रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने भी अपने नक्सली क्षेत्र में दिए गए सेवा को याद करते हुए कैप्टन प्राची शर्मा को रतनपुर का गौरव बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

स्वागत कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष बबलू दुर्गा कश्यप ने किया

रतनपुर महामाया चौक मैं भव्य स्वागत किया गया जिसमें रतनपुर के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *