रतनपुर

लूतरा शरीफ में छत्तीसगढ़ स्तरीय हाजियों का किया गया इस्तकबाल

Share this
लूतरा शरीफ में छत्तीसगढ़ स्तरीय हाजियों का किया गया इस्तकबाल

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत सैय्यद इंसान अली बाबा, लूतरा शरीफ मे दरगाह इंतेजामिया कमेटी के जानिब से छत्तीसगढ़ स्तरीय हाजियों का इस्तकबाल प्रोग्राम रखा गया था वहीं दरगाह परिसर में अहाता निर्माण का संगे बुनियाद भी किया गया,,,, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सलीम राज (अध्यक्ष) वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़,

कार्यक्रम के अध्यक्षता,,, सैय्यद फैसल रिजवी सदस्य वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़ ,

विशिष्ट अतिथि गण,,,, मोहम्मद इमरान साहब (अध्यक्ष) हज कमेटी छत्तीसगढ़

सैय्यद मकबूल अली,,,,सदस्य हज कमेटी छत्तीसगढ़, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बिलासपुर,

गुलाम रहमान,,, सदस्य हज कमेटी छत्तीसगढ़

हाजी अखलाक खान, पूर्व अध्यक्ष कमेटी लूतरा शरीफ

सैयदअकबर बक्शी पूर्व अध्यक्ष कमेटी लूतरा शरीफ

देवेश शर्मा,, जनपद सदस्य मस्तूरी

चंद्रमणि मरावी,,, सरपंच ग्राम पंचायत मस्तूरी, इत्यादि अतिथियों के मौजूदगी में सभी हाजियों का निशाने लूतरा देकर सम्मान किया गया और नए अहाता निर्माण की नीव रखी गई

इसी कड़ी में सरजमीने रतनपुर से आए हाजियों का भी इस्तकबाल किया गया
जिसमें मदीना मस्जिद रतनपुर के सदर आली जनाब हाजी सैय्यद आरिफ अली,,, हाजी जहुर भाई,और हाजी जमील खोखर को, मुख्य अतिथि डॉ सलीम राज अध्यक्ष वक्फ बोर्ड छ. ग. व लूतरा शरीफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली व स्टेज पर मौजूद अतिथियों के द्वारा गुलपोशी कर निशाने लूतरा से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन जनाब रियाज अशरफी के द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सभी सदस्य व कौम के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *