Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 12 July 2025 : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में जोरदार उछाल देखा गया। 99.9% शुद्धता वाला सोना 700 रुपये बढ़कर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 98,670 रुपये पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। शुक्रवार को चांदी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,05,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो गुरुवार को 1,04,000 रुपये पर थी। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 600 रुपये बढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) हो गया। गुरुवार को यह 98,200 रुपये पर बंद हुआ था। चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा इसलिए दोनों दिन यही भाव रहेगा। उधर शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोना बढ़कर 97511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर रिकॉर्ड 110290 रुपये प्रति किलो हो गई।
सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी के 22K, 24K और 18K ताजा भाव क्या है, नीचे जानिए।
- 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 97511 रुपये है।
- 23 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 97121 रुपये है।
- 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 89320 रुपये है।
- 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73133 रुपये है।
- 14 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57044 रुपये है।
- चांदी 999 की कीमत 110290 रुपये/किलो है।
क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की कीमत?
न्यूज एजेंसी भाषा ने एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के हवाले से बताया कि वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ती चिंताओं ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर किया, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और अन्य व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाने की चेतावनी ने वैश्विक जोखिम धारणा को कमजोर किया है।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में बढ़ोतरी
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 24.63 डॉलर (0.74%) बढ़कर 3,348.67 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं हाजिर चांदी 1.64% चढ़कर 37.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
सीपीआई डेटा पर टिकी नजरें
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक अब मंगलवार को आने वाले जून महीने के अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो सोने-चांदी की आगे की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं।
वायदा बाजार में सोने का भाव
शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेज़ी देखी गई। मजबूत हाजिर मांग और सटोरियों द्वारा किए गए ताजा सौदों के चलते सोना 540 रुपये बढ़कर 97,231 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.56 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 97,231 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान कुल 12,125 लॉट का कारोबार हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों द्वारा किए गए ताजा सौदे इस बढ़त के पीछे मुख्य कारण हैं। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में भी तेजी का असर घरेलू वायदा बाजार पर पड़ा है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.30 प्रतिशत बढ़कर 3,334 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी का वायदा भाव
शुक्रवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत में तेज़ी दर्ज की गई। प्रतिभागियों द्वारा सौदे बढ़ाने के कारण चांदी 1,762 रुपये चढ़कर 1,10,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध में 1.61% की बढ़त हुई और इसमें 19,114 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, ताजा सौदों ने इस तेजी को बढ़ावा दिया। हालांकि, वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.91% गिरकर 37.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।