प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

ACB Raid In CG : 54 हजार की रिश्वत लेते बीएमओ कार्यालय के अकाउंटेंट गिरफ्तार

Share this

मुंगेली। एसीबी ने सोमवार को बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई तखतपुर के रियांश होटल के पास स्थित एक ढाबे में की गई है

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी, जो 30 जून को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुआ है, ने 5 जुलाई को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, कि ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान के लिए बीएमओ कार्यालय के अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी ने 61 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
शिकायत की जांच के दौरान एसीबी की टीम ने राशि का सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी ने पहली किश्त के रूप में 7 हजार रुपए ले लिए। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने ट्रैप योजना बनाई।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *