रायपुर – अटल नगर के माना-तूता में राज्योत्सव स्थल के सामने करीब 70 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ को निजी कंपनी बनाएगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी फिल्म सिटी निर्माण के लिए पीपीपी मॉडल को मंजूरी दे चुकी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने फिल्म सिटी निर्माण के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अब अनुबंध व टेंडर की शर्तें फाइनल होने के बाद निर्माण एजेंसी चयन के लिए माहभर के भीतर टेंडर बुलाने की तैयारी है. करीब 95 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण का कार्य अगले कुछ महीनों में प्रारंभ हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों के मुताबिक फिल्म सिटी में पीपीपी मॉडल पर निजी निवेशकों को स्टूडियो व अन्य अधोसंरचना निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जाएगी. वहीं, फिल्म सिटी में ई-बसें भी चलेंगी. फिल्म सिटी में करीब 400 करोड़ रुपए निवेश की उम्मीद है. इससे सैकड़ों स्थानीय कलाकारों व युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे. सरकार का दावा है कि फिल्म सिटी में फिल्म उद्योग से जुड़े निजी निवेशकों, निर्माताओं, कलाकारों को प्रोत्साहित किया
जाएगा. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण व पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र ने 147 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. फिल्म सिटी निर्माण से छत्तीसगढ़ी फिल्मों, छत्तीसगढ़ी नाटकों तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत पर्यटन परियोजनाओं के लिए 95.79 करोड़ की लागत से माना-तूता रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण तथा 51.87 करोड़ रुपए की लागत से जनजातीय व सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है.
कई बड़े फिल्मकारों की रुचि
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर पर्यटन मंडल के अधिकारियों व स्टेक होल्डरों के बीच कई दौर की चर्चा भी हो चुकी है. कई मुंबइया बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं व निवेशकों ने फिल्म सिटी निर्माण में रुचि दिखाई है. मुंबई के कुछ बड़े फिल्मकार व निवेशक नवा रायपुर में प्रस्तावित स्थल का अवलोकन भी कर चुके हैं. प्रस्तावित स्थल बेहद सुंदर लोकेशन – चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित स्थल पर बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगे हुए हैं और यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य व हरियाली से भरा-पूरा है. फिल्म निर्माण के लिए कई सुंदर लोकेशन भी मौजूद हैं और यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी चुकी है. पर्यटन विभाग की स्वामित्व वाली इस भूमि पर फिल्म सिटी बनने से आसपास बसाहट, निवेश व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
फिल्म शूटिंग के लिए रहेंगी तमाम सुविधाएं
नई फिल्म सिटी में तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो फिल्म निर्माण व शूटिंग के लिए जरूरी है. यहां कई तरह के अस्थायी व स्थायी सेट्स होंगे, जिनमें गांव व शहर के सेट्स भी शामिल हैं. वहीं, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, जेल, फूड कोर्ट व रेस्टोरेंट जैसी तमाम सुविधाएं भी रहेंगी. तालाब, उद्यान, नदी, पर्वत, सहित अन्य लोकेशन भी बनाएंगे. शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माताओं व कलाकारों के ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास की सुविधा रहेगी. वहीं, सर्वसुविधायुक्त स्टूडियो तथा प्री प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भी बिल्डिंग रहेगी.