उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान – “विकास में बाधा बनने वालों पर सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा”
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल मोर्चे पर सरकार की दृढ़ नीति को दोहराते हुए कहा कि जो लोग अब भी जंगलों में हथियार लेकर आम नागरिकों को डरा रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं, उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों से बार-बार मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई है, लेकिन जब वे नहीं मानते, तो कार्रवाई ज़रूरी है।”
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दो दिन पहले बीजापुर जिले के एक अभ्यारण्य क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार का मकसद शांति स्थापित करना और विकास को गति देना है, लेकिन इसमें बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
शर्मा ने सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता की सुरक्षा और विकास दोनों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।