प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता गिरफ्तार, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…!!

Share this

रायपुर। यूथ कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। आशीष शिंदे पर घोटाले के आरोपी को भगाने का संगीन आरोप है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी महीनों तलाश के बाद पुलिस ने की थी। आरोप था कि केके श्रीवास्तव को भगाने में कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने मदद की है। रिमांड के दौरान पूछताछ में केके श्रीवास्तव ने आशीष शिंदे का नाम लिया था।

जिसके बाद अब आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। करोड़ों के घोटाले में केके श्रीवास्तव के बाद ये दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले कल ही केके श्रीवास्तव की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा था। कांग्रेस शासनकाल में काफी धाक रखने वाले कथित तांत्रिक और कारोबारी केके श्रीवास्तव पर करोड़ो की ठगी का आरोप है।

बताया जा रहा है केके श्रीवास्तव ने पूछताछ में 300 करोड़ के ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी की जानकारी जांच एजेंसी को दी है। पूछताछ में ये भी बताया गया है कि केके को भगाने में आशीष शिंदे ने मदद की थी। जिसके बाद आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया गया, आशीष से पुलिस पूछताछ कर रही है

बताया जा रहा है कि शिंदे ने केके को फरार कराने में मदद की थी। इसके अलावा आरोपी केके श्रीवास्तव को अपनी गाड़ी में लगातार घुमा रहा था। कुछ लोगों से टिकट दिलाने के नाम पर इसके द्वारा पैसे भी लिए गए थे। केके ने रिमांड में पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने म्यूल बैंक खातों के माध्यम से देशभर से करोड़ों रुपये की ठगी की। उसने यह भी बताया कि वह नकदी में कई बड़े नेताओं को पैसा पहुंचाता था। हालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिले है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *