BILASPUR: करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, इलाके में मातम पसरा
सीपत क्षेत्र के ऊनी गांव की घटना, कुएं में उतरे थे मेढ़क निकालने
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के सीपत थाना अंतर्गत ऊनी गांव में करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता और पुत्र शामिल हैं। घटना के बाद से गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह ऊनी गांव निवासी एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ खेत के कुएं में मरे हुए मेढ़क को निकालने उतरा था। इसी दौरान कुएं में लगे समर्सिबल पंप के खुले तार से पानी में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही जांच
सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है।