
बिलासपुर।शहर में इन दिनों नकली मोबाइल भुगतान ऐप से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों के भीतर चार दुकानों को इस गिरोह ने निशाना बनाया है। फर्जी भुगतान रसीद दिखाकर हजारों रुपये का दवा और किराना सामान ले जाने की शिकायतें पुलिस तक पहुंच चुकी हैं। इस नए साइबर फ्रॉड से छोटे व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कई बार उन्हें ठगी का एहसास भी नहीं हो पाता।
एक ही तरीके से चार दुकानों में ठगी
इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाली समानता यह है कि सभी घटनाओं में आरोपी नकली ऐप से फर्जी ट्रांजेक्शन रसीद दिखाकर फरार हुआ। जांच के दौरान व्यापारियों ने पाया कि उनके खातों में कोई राशि जमा ही नहीं हुई थी।
मोपका में दवा लेकर फरार हुआ ठग
छत्तीसगढ़ फार्मेसी, मोपका के संचालक चंद्रकांत साहू ने बताया कि 4 जुलाई की सुबह करीब 8:54 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने ₹1700.10 की दवाएं खरीदीं और मोबाइल पर नकली भुगतान रसीद दिखाकर चला गया। बाद में जब खाता चेक किया गया तो कोई ट्रांजेक्शन दर्ज नहीं था। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है और आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ओम मेडिकल से भी ऐसे ही ₹555 की ठगी
ओम मेडिकल स्टोर, सरकंडा के संचालक केशव प्रसाद साहू ने बताया कि 15 जून की रात 9:19 बजे एक युवक ने दवा खरीदी और नकली ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर सामान लेकर चला गया। उन्होंने आशंका जताई कि यह कोई संगठित गिरोह है, जो लगातार दुकानों को निशाना बना रहा है।
किराना दुकान में ₹1639 की ठगी
ओम प्रोविजन एंड डेली नीड्स, बहतराई रोड के संचालक संतराम साहू से भी 9 जून को एक अज्ञात युवक ने ₹1639 का किराना सामान ले लिया और फर्जी मोबाइल ऐप से भुगतान का दिखावा किया। सीसीटीवी फुटेज और स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे गए हैं।
जय चंडी मेडिकल स्टोर से भी ₹1100 की ठगी
बहतराई प्रगति विहार गेट के सामने स्थित जय चंडी मेडिकल स्टोर के संचालक लम्बोदर प्रसाद साहू ने बताया कि आरोपी ने ₹1100 की दवाएं ऐसे ही फर्जी भुगतान ऐप से लेकर चंपत हो गया।
व्यापारी में नाराजगी, गिरफ्तारी की मांग
लगातार हो रही इन घटनाओं से व्यपारियों में खासा आक्रोश है और संयुक्त रूप से नाराजगी जताते हुए उन्होंने कलेक्टर, एसएसपी और चैंबर ऑफ कॉमर्स को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और गबन की गई राशि की भरपाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
सरकंडा पुलिस ने चारों शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सभी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
छोटे दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित
पुलिस और व्यापारिक संगठनों ने दुकानदारों से अपील की है कि डिजिटल पेमेंट की स्थिति में खाते में पैसे आने की पुष्टि होने के बाद ही सामान दें। विशेषकर छोटे व्यापारी, जो तकनीक से कम वाकिफ हैं, इस तरह की ठगी का आसानी से शिकार बन सकते हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।