BREAKING Entertainment

“51 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस जलवा, ओपन जैकेट लुक में बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान”

Share this

बॉलीवुड की ‘छैया छैया गर्ल’ मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। 51 साल की उम्र में भी मलाइका की बोल्डनेस और स्टाइल के चर्चे हर तरफ हैं। उनकी लेटेस्ट फोटोज़ देखकर फैंस दंग रह गए और उन्हें ‘गॉर्जियस लेडी’ का टैग देने लगे हैं।

Hero Image

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malaika Arora hot photos: फिल्म ‘दिल से’ के छैया छैया गाने से रातों-रात स्टार बनीं मलाइका अरोड़ा भले ही बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनका हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज़ हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। 51 साल की मलाइका की हाल ही में सामने आई फोटोज़ ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।

लेटेस्ट फोटोशूट में मलाइका ने डीप नेक ब्लू स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने ओपन डेनिम जैकेट के साथ कैरी किया। अपने कातिलाना पोज़ और हॉट अंदाज़ से मलाइका ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

फोटोज में उनका बोल्ड मेकअप और व्हाइन कलर की लिपशेड, ग्लॉसी आईशैडो के साथ मिनिमल ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है।

Malaika Arora Yoga Pose | malaika arora share yoga exercise photos under 14 days 14 asan, मलाइका अरोड़ा स‍िखा रहीं फैंस को योगासन, 14 द‍िन तक देंगी तस्‍वीरों के साथ देंगी ज्ञान ...

फैंस हुए दीवाने
इन तस्वीरों के सामने आते ही मलाइका अरोड़ा के फैंस ने उन्हें गॉर्जियस, स्टनिंग और अट्रैक्टिव कहते हुए कमेंट बॉक्स में तारीफों की बरसात कर दी। किसी ने उन्हें ‘Diva Queen’ कहा, तो किसी ने ‘अभी भी 30 की लगती हैं’ जैसे कमेंट किए।

पोस्ट वायरल
ये फोटोज आस्था शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे मलाइका ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया। अब तक इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।

बता दें कि मलाइका अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए भी खूब जानी जाती हैं। वे अक्सर योगा और वर्कआउट वीडियो के जरिए भी फैंस के बीच चर्चित रहती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *