प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार बहुत ज़रूरी हैं, अच्छे संस्कार ही आपकी पहचान होगी – अनुज

Share this

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम रायखेड़ा,ग्राम सारागांव व ग्राम निलजा के शाला प्रवेश उत्सव मे विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए| आज के इस शाला प्रवेश उत्सव में देश और प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने वाले प्यारे बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर विधायक अनुज शर्मा ने स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री वितरित कर शुभकामनाएं दी व बच्चों के साथ मिल कर वृक्षारोपण भी किया गया और विधायक शर्मा ने एक छात्र को अपने प्रतिनिधि के रूप में उस वृक्ष कि देखभाल कि ज़िम्मेदारी दी।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य है कि—हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना है,शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम है, बल्कि एक समृद्ध, सशक्त और संस्कारित समाज की नींव भी है। हर व्यक्ति को ज्ञान अर्जन की दिशा में बढ़ना चाहिए, क्योंकि यह उसका मौलिक अधिकार है।राज्य के हर बच्चे को बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा देना हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।आप सभी बच्चे पूरी मेहनत और लगन के साथ अध्ययन कर जीवन के किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। मैं ईश्वर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
इस कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, श्रीमति सविता चंद्राकर, श्रीमति शकुंतला ढीलेंद्र सेन, श्री दिनेश खटे सहित शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *