स्कूल में शर्मनाक हरकत: हेडमास्टर ने महिला टॉयलेट में छुपाया मोबाइल, बनाया अश्लील वीडियो
रायपुर।जिले के सरकारी स्कूल से शर्मनाक करने वाली खबर सामने आ रही है। स्कूल का हेडमास्टर महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर अश्लील वीडियो बनाता था। मंगलवार को महिला शिक्षक की नजर मोबाइल पर पड़ी। अचानक महिला शिक्षिका की नजर मोबाइल पर पड़ी जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। तब महिला ने पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी दी।मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है। जांच में पता चला कि यह मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू (44 ) का है, वह स्कूल का संकुल समन्वयक भी है। सूत्रों की माने तो वह पिछले 2 महीने से ऐसी हरकत करता आ रहा है।
आरोपी हेडमास्टर रोज वीडियो बनाता था।इतना ही नहीँ वह उसे दूसरे मोबाइल-लैपटॉप में ट्रांसफर कर देता था। महिला टीचर्स ने तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर पूछताछ की। आरोपी हेडमास्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान में इस प्रकार की हरकत न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यह उस भरोसे का भी घोर उल्लंघन है जो शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से समाज करता है।