प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CM विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर कड़ा पलटवार, कहा- युक्तियुक्तकरण से बढ़ेगी शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के भविष्य से राजनीति नहीं

Share this

रायपुर :- प्रदेश में युक्तियुक्तकरण को लेकर मचे सियासी विवाद के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा कि प्रदर्शन करना विपक्ष का काम है, लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने युक्तियुक्तकरण को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने वाला कदम बताया और इसे बच्चों के हित में बताया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों की संख्या कई अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है, जबकि पिछली सरकार की खराब ट्रांसफर नीति के कारण 300 स्कूल शिक्षक विहीन हैं और 5 हज़ार से अधिक स्कूलों में केवल एक शिक्षक है। उन्होंने अफवाहों को गलत ठहराते हुए कहा कि स्कूल बंद नहीं हो रहे हैं बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विष्णुदेव साय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को भ्रमित किया जा रहा है, जबकि युक्तियुक्तकरण से संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि वह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और मजबूत शिक्षा प्रणाली के खिलाफ न हो।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *