सोनहनी’ शहद की मिठास पहुंची प्रधानमंत्री तक…कोरिया के किसानों को मिली राष्ट्रीय पहचान
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘मन की बात’ में जैविक शहद उत्पादकों की सराहना, आत्मनिर्भर भारत की मिसाल बताया
कोरिया वॉच ब्यूरो/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम की 122वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के किसानों द्वारा तैयार किए गए जैविक शहद ‘सोनहनी’ की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शुद्धता और मेहनत का ऐसा प्रतीक है, जो न केवल स्थानीय आत्मनिर्भरता को बल देता है बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को भी मजबूती देता है।
श्री मोदी ने कहा ‘कोरिया जिले के किसानों ने ‘सोनहनी’ नाम से एक शुद्ध जैविक शहद ब्रांड बनाया है। आज वह शहद जेम पोर्टल समेत अनेक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यानी गांव की मेहनत अब ग्लोबल हो रही है।’ प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी हजारों महिलाएं और युवा हनी उद्यमी बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब शहद की मात्रा के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता और शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ स्टार्टअप्स, एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से शहद की शुद्धता को प्रमाणित करने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया ‘अगली बार जब भी शहद खरीदें, तो कोशिश करें कि किसी लोकल किसान या महिला उद्यमी से खरीदें। क्योंकि उस हर बूंद में भारत की मेहनत और उम्मीदें घुली होती हैं। शहद की यह मिठास आत्मनिर्भर भारत का स्वाद है।’ ‘सोनहनी’ शहद की सराहना कोरिया जिले के किसानों के लिए न केवल गर्व की बात है, बल्कि यह देशभर के जैविक उत्पादकों के लिए भी एक प्रेरणा है।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सोनहनी’ शहद का ‘मन की बात’ में जिक्र किया है। कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम जैविक शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं ताकि ‘सोनहनी’ शहद से कोरिया को एक नई पहचान मिल सके।