प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG- महिला और दो बच्चों की लाश की गुत्थी उलझी, सुनियोजित हत्या की ओर जांच के एंगल हुआ शिफ्ट

Share this

रायगढ़ 24 मई 2025। रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किदा में एक महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब ट्रिपल मर्डर के रूप में सामने आई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के आधार पर हत्या की पुष्टि की है। महिला के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम किदा में हुई इस घटना पर पुलिस अलग अलग एंगल पर जांच कर रही है। प्रारंभ में यह मामला आत्महत्या या अप्राकृतिक मृत्यु जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन अब पुलिस जांच में यह एक सुनियोजित हत्या का मामला साबित हुआ है।

गुरुवार दोपहर गांव के कुछ लोगों को महेंद्र साहू के घर से तेज दुर्गंध आने पर शक हुआ। जब सरपंच और ग्रामीणों ने घर के आसपास जांच की, तो कोई हलचल नहीं मिली। बाद में सूचना मिलने पर छाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। घर के अंदर का दृश्य बेहद भयावह था — बिस्तर पर 35 वर्षीय सुकांति साहू, उसका 10 वर्षीय बेटा युगल साहू और 8 वर्षीय बेटी प्राची साहू मृत अवस्था में पाए गए।

शवों की स्थिति और बदबू से स्पष्ट था कि यह घटना 3-4 दिन पुरानी है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें उनके शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान मिले। इससे यह साफ हो गया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। इस आधार पर पुलिस ने सुकांति के पति महेंद्र साहू समेत तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। जांच में कोई साक्ष्य छूट न जाए, इसके लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि महेंद्र साहू मजदूरी करता है और घटना के दिन वह कथित तौर पर घर से बाहर था। हालांकि, उसकी भूमिका को लेकर संदेह बना हुआ है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

इस त्रिस्तरीय हत्या की वारदात ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों की मांग है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *