बिलासपुर/रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअली देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक से किया गया, जो पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित है। इन स्टेशनों का विकास ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का उद्घाटन, 32 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनके पुनर्विकास पर कुल 1680 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और इनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। योजना के तहत स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिनमें महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया, दिव्यांगों के लिए रैंप और साफ-सुथरे शौचालय जैसे प्रावधान शामिल हैं
राज्यभर में हुआ उद्घाटन समारोह
इन रेलवे स्टेशनों के उद्घाटन के अवसर पर छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंबिकापुर में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। रायपुर के उरकुरा स्टेशन में राज्यपाल रमेश बैस, भिलाई में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भानुप्रतापपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और डोंगरगढ़ में सांसद संतोष पांडेय मौजूद रहे।
यात्रियों ने जताई नाराजगी
हालांकि, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की नाराजगी भी देखने को मिली। यात्री सचिन डोंगरे ने बताया कि स्टेशन के विकास के बावजूद सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ है। “हमें ट्रेन के लिए 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। कोविड के दौरान बंद की गई ट्रेनें आज तक शुरू नहीं की गई हैं,” उन्होंने बताया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से यात्री सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है, लेकिन यात्रियों की शिकायतों से स्पष्ट है कि ट्रेन सेवाओं की बहाली और समयबद्ध संचालन भी उतना ही जरूरी है।