फर्जी डॉक्टर के इलाज से हुई दो बच्चों की मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज करने से दो बच्चों की मौत हो गई थी।मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई 2024 को प्रार्थी जब्बार अली निवासी करवा रिपोर्ट दर्ज कराया कि, ग्राम टेंगनमाडा के झोलाछाप डाक्टर चिंटू गुप्ता के द्वारा गलत ईलाज से उसके दोनों पुत्र इरफ़ान अली उम्र 13 वर्ष व इमरान अली उम्र 14 वर्ष की मृत्यु हो गई हैं।इसकी सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जाँच के दौरान FSL रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलीजिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्पूर्ण जाँच कर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ़ चिंटू गुप्ता के द्वारा बिना वैध चिकित्सा लाइसेंस के ईलाज करने से बच्चों की मौत होने से आरोपी के विरुद्ध धारा 105 BNS अपराध धारा अपराध घटित करना पाए जाने पर दिनांक 16 मार्च को धारा 105 BNS कायम कर पुलिस टीम गठित कर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता पिता केदारनाथ गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी टेंगन माडा चौकी बेलगहना से 16 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया हैँ।