प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

अनुराग सिंह देव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने मण्डल की आवासीय गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में ली समीक्षा बैठक

Share this

रायपुर : अनुराग सिंह देव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने दिनांक 15.04.2025 को आयुक्त एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मण्डल की आवासीय गतिविधियों, योजनाओं एवं निर्माण कार्याे की समीक्षा की।

आयुक्त कुन्दन कुमार ने हाऊसिंग बोर्ड के गठन, सेट-अप, मण्डल का उद्देश्य के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं के संचालन एवं उनके दायित्व/कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मण्डल की वर्तमान में चल रही योजनाओं रिडेव्हलपमेंट योजना, अटल विहार योजना, सामान्य आवास योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्य संपादन हेतु मण्डल मंे निहित प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी।
अध्यक्ष  अनुराग सिंह देव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डल की वेबसाईट में रिक्त भवनों की जानकारी में भवनों का प्रकार प्रदर्शित होता है किन्तु उसमें कितने रूम, हाॅल और किचन स्पष्ट नहीं होता, अतः भवनों के वर्ग के साथ कितने रूम, हाल और किचन है यह स्पष्ट किया जाए। उन्होंने मण्डल में होने वाले व्यय का मूल्यांकन किए जाने, कार्यो के सुचारू संचालन एवं निर्णय हेतु आवश्यक समितियाॅ जिसमें न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण, रिक्त संपत्तियों के विक्रय, रिडेव्हलपमेंट कार्यो एवं जमीन अधिग्रहण हेतु समिति गठित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मण्डल के निर्माण व विकास कार्यो में गुणवत्ता व समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि, सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी, जिससे 6 माह के अंदर ही हम मण्डल की आवासीय गतिविधियों को समुचित गति दे सकें।
माननीय अध्यक्ष,  अनुराग सिंह देव ने शासन के विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य, निक्षेप कार्य के रूप में प्राप्त करने हेतु समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को लगातार प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ।
बैठक में अपर आयुक्त, मुख्यालय  हर्ष कुमार जोशी, अपर आयुक्त  अजीत सिंह पटेल,  सुनील कुमार भगत,  राजेन्द्र कुमार राठौर,  हेमंत कुमार वर्मा, प्रशासकीय अधिकारी  पुलक भट्टाचार्य, मुख्य लेखा अधिकारी  पी.के.सोनवानी, मुख्य संपदा अधिकारी  सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त बी.बी.सिंह,  पूनम अग्रवाल,  जी.पी. प्रजापति, ई.वाई. कंसलटेंट टीम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *