कन्नौजिया श्रीवास समाज का भव्य बजरंगबली मंदिर बरगवां में विधि विधान से स्थापित
सीपत (सतीश यादव):- हनुमान प्रकोटोत्सव के शुभ अवसर पर जय बजरंगबली कन्नौजिया श्रीवास समाज के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया वर्षों से बहुप्रतीक्षित केंद्रीय हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन कार्यक्रम पदाधिकारियों समेत पूरे बिलासपुर संभाग से आए स्वजातीय माता बंधुओं की उपस्थिति में विधिवत संपन्न हुआ, प्रातः पंडित श्री रामशंकर पांडेय जी के मार्गदर्शन में भव्य कलशयात्रा निकली गई साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित कर मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले साथियों का अंगवस्त्र श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष रामशंकर श्रीवास,के.महासचिव महेंद्र श्रीवास,के.उपाध्यक्ष बसंत श्रीवास ,के.कोषाध्यक्ष हेमलाल श्रीवास,के.संरक्षक मालिकराम श्रीवास एवं सत्यवान श्रीवास, के.प्रवक्ता साधराम श्रीवास, के.मीडिया प्रभारी डॉ.हितेंद्र श्रीवास एवं शैलू श्रीवास,के.व्वस्थापक हरिशंकर श्रीवास ,मार्गदर्शक मोहन श्रीवास और परसदा परिक्षेत्र से अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास, उपाध्यक्ष सुखनंदन श्रीवास,कोषाध्यक्ष रामानुज श्रीवास,सचिव रविशंकर श्रीवास,कोरबा सचिव बेदराम श्रीवास, अध्यक्ष खरौद अनिरुद्ध श्रीवास ,सचिव खरौद परिक्षेत्र संतोष श्रीवास,संरक्षक परसदा रामप्रसाद श्रीवास एवं अशोक श्रीवास,संरक्षक खरौद अंजनी श्रीवास एवं मुख्य यजमान के रूप में गिरजा शंकर अनिता श्रीवास एवं के .अध्यक्ष राम शंकर इंद्राणी श्रीवास एवं स्वजातीय बंधुओं में तरुण श्रीवास,चैतराम श्रीवास,अभिषेक श्रीवास,उत्सव श्रीवास,धनंजय श्रीवास,राधारमण श्रीवास,रामकुमार श्रीवास,मनोज श्रीवास,अचित्र श्रीवास और बरगवां समेत सभी परिक्षेत्रों से सभी स्वजातीय बंधु और इसी प्रकार मातृ शक्ति के रूप में मोनिका श्रीवास , आशा ,ममता श्रीवास, कौशिल्या श्रीवास,सुनीता श्रीवास,निवेदिता श्रीवास,उषा श्रीवास,भावना, ज्योति श्रीवास,आदि सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु माताएं एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे । सामाजिक बंधुओं को एवं सभी परिजनों से एवं सम्माननीय नागरिकों का केंद्रीय अध्यक्ष राम शंकर श्रीवास ने मंदिर निर्माण हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालोें का समाज की ओर से आभार व्यक्त किया ।