सिरगिट्टी की शराब दुकान हटाने सुशासन तिहार में सैकड़ो ने किया आवेदन
बिलासपुर/यु मुरली राव
सिरगिट्टी मेन रोड अंडर ब्रिज के पास स्थित शराब दुकान हटाने की मांग बहुत दिनों से मोहल्लेवासी कर रहे हैं परंतु शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सिरगिट्टी वासियों एवं अन्य गांव के लोग, स्कूल कॉलेज के बच्चे इस मुख्य मार्ग से शहर में पढ़ाई करने आना जाना करते हैं।
वार्ड के जन् प्रतिनिधि हमेशा से ही शराब दुकान को हटाने की मांग करते आ रहे हैं यह की हाई कोर्ट भी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में खबर देखने के बाद संज्ञान ले चुका है फिर भी जस की तस शराब दुकान संचालित हो रही है। शराब दुकान के सामने रोड घेर कर शराबी सामाजिक तत्व हमेशा लोगों को परेशान करते हैं लड़ाई झगड़ा करते हैं रोग ब्लॉक कर देते हैं जिससे आवा गमन बाधित होती है।
शासन की बेरुखी से परेशान होकर मोहल्ले वासियों ने सुशासन तिहार जन समस्या निवारण शिविर में सैकड़ो की तादाद में शराब भट्टी हटाने की मांग की है मुख्य रूप से समाज सेवक संजीव पाल वेद रात्रे वेंकट राव पार्षद प्रत्याशी नागेश ध्रुव पूर्व पार्षद रवि साहू पूर्व पार्षद रामकृष्ण राव पूर्व पार्षद रामायण रजक पार्षद पुष्पेंद्र साहू एम अप्पा राव समाज सेविका ज्योति पाल, पी भवानी, गोविंद यादव पवन साहू संतोष यादव वेणुगोपाल रमन मूर्ति आदि अनेक लोगों ने सुशासन तिहार में शराब दुकान हटाने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से की है।