सुशासन तिहार, ग्राम परसदा में आवेदन मिलने का सिलसिला जारी
बिलासपुर। ग्राम परसदा में सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला जारी है। लोग शिकायत पेटी में आवेदन दे रहे हैं।ग्राम पंचायत परसदा के जनपद सदस्य अरूण सिंह चौहान, मुखिया जगत राम साहू एवं उप सरपंच सुनील यादव और सभी पंच गणों ने मिलकर गांव के लोगों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए बेझिझक आवेदन करने कहा है।दरसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में चल रहे राज्यव्यापी सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला जारी है। लोग शिकायत पेटी में आवेदन दे रहे हैं। कलेक्टर ने 9मार्च को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गांव परसदा में प्रशासन का उत्सव आम जनता द्वारा काफी उत्साह से मनाया जा रहा है।
जनता को सुशासन उत्सव के प्रति जागरूक करने के अधिकारियों सहित गांव के जिम्मेदार नागरिक गण उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से
पूर्व उप सरपंच जागेश्वर यादव,त्रिभुवन यादव, कैलाश वस्त्रकार, अमित कौशिक, परमेश्वर कौशिक ,धन्नू कौशिक, मोहन साहू, परमेश्वर यादव,मोहन पाटले, परदेशी कौशिक आदि मौजूद रहे।