प्रांतीय वॉच

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने 25 लाख की लागत से सड़क, पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन

Share this

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक किरण देव श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर आज रविवार को हल्बा कचोरा पहुंचकर माता मंदिर में कुंवारी पूजन में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। चैत्र नवरात्र एवं श्रीरामनवमी के पावन अवसर की प्रदेश वासियों एवं बस्तर वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वहीं हल्बा कचोरा पंचायत में पुलिया, सडक, नाली निर्माण के लिए 12.73 लाख एवं हल्बा कचोरा में विभिन्न स्थानों में सीसी. सडक निर्माण लागत 12 लाख रूपए की राशि कुल 24.73 लाख का भूमिपूजन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्य होंगे। वहीं हल्बा कचोरा गंगादई माता गुड़ी में शेड व बाउंड्री वॉल की मांग पर विधायक किरण देव ने जनमानस के मांग को पूरा करते हुए गंगादई माता गुड़ी में शेड व बाउंड्रीवाल का जल्द निमार्ण करने की घोषणा किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, जनपद सदस्य श्रीमति शर्मा, सरपंच जयमनी कश्यप, मनोहर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप देवांगन, राजेश शर्मा, हरि साहू, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सेठिया, राधे पदे्, रूपेश समरथ व अन्य जनप्रतिनिधि व जनमानस मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *