रायपुर- प्रदेश में विधानसभा,लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन सही नहीं रहा अब प्रदेश में पार्टी को को फिर से कैसे बेहतर किया जाये इसके लिए कांग्रेस के शिर्ष नेताओ ने मंथन शुरू कर दिया हैं। अब संगठन को नए तरीके से मजबूत करने की रणनीति बना रही है। लगातार चुनावी हार के बाद पार्टी जिलास्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। कल 3 अप्रैल को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बूथ से लेकर जिले की रिपोर्ट AICC को देंगे।
कल की इस बैठक को संगठन के द्रिष्टि से अहम् बैठक माना जा रहा हैं इस बैठक में जिलाध्यक्ष सीधे राहुल को ग्राउंड रिपोर्ट देंगे यानि संगठन की असल स्थिति से लेकर राजनीतिक समीकरणों तक सबकुछ राहुल गांघी के सामने रखने वाले हैं।इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।