प्रांतीय वॉच

सारंगढ के हरदी में स्थित “ग्रैंड सिने प्लेक्स” में आज 30 मार्च रविवार को “सिकंदर” मूवी से होगा उद्घाटन

Share this

ब्यूरो वॉच (रोशन वर्मा) सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ से 7 की. मी.दूरी पर रायगढ रोड में भेडवन मोड के पास स्थित “ग्रैंड सिने प्लेक्स” हरदी में आज 12 बजे सलमान खान के सिकंदर मूवी से उदघोषित किया जाएगा। और इसके प्रोपराइटर :- रेवती जीवन रात्रे के और प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक थवाईत नेतृत्व में आज ग्रैंड सिने प्लेक्स का फीता काट कर शुभारम्भ किया जाएगा| जिसमें यू.एफ.ओ. साउंड सिस्टम बाम्बे से मंगाया गया है, बैठने की आरामदायक व्यवस्था के साथ- साथ कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध है और गाड़ी पार्क करने की भी उचित व्यवस्था किया गया है , आज 12 बजे पहली बार हरदी में ग्रैंड सिने प्लेक्स पर सिकंदर मूवी दिखाई जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *