
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, नेशनल हाईवे 130 टोल प्लाजा के आगे नवापारा,बगदेवा के पास एक मोटरसाइकिल चालक अपनी गांव की ओर मुड़ रहा था उसी वक्त चिरमिरी से आ रही तेज रफ्तार कार बगदेवा के पास पहुंची थी और मोटरसाइकिल चालक को एका एक ठोकर मार दी जिससे वह पूरी तरीके से जख्मी हो गया, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक जोगी सरोठिया पिता उमेंद्र सिंह नवापारा बगदेवा सीधे कार के शीशे में जा गिरा जिससे कार के सामने वाला हिस्सा और सिसा भी टूट गया,,, रोड पर घायल अवस्था में पड़े जोगी सरोठिया को वहां मौजूद लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है