रायपुर : – शंकर नगर में बढ़ती नशाखोरी एवं नशेड़ियों की अपराधी गतिविधियों के विरोध में कल सिविल लाइन टी आई से मुलाकात की। शंकर नगर मुक्तिधाम, जैन मंदिर के पास,दुर्गा मैदान,शंकर नगर हनुमान मंदिर,न्यू शांति नगर हनुमान मंदिर आदि जगह को चिन्हित किया गया और सिविल लाइन टी आई ने इन जगहों से अपराधियों को हटाने के लिए आश्वस्त किया।शीघ्र ही हम शंकर नगर को नशेड़ियों से मुक्ति दिलाएंगे आप सभी का सहयोग, मार्गदर्शन नितांत आवश्यक है। सुझाव आप ग्रुप में भी डाल सकते हैं और मुझे पर्सनल व्यक्तिगत व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
राजेश गुप्ता शंकर नगर में बढ़ती नशाखोरी एवं नशेड़ियों की अपराधी गतिविधियों के विरोध में कल सिविल लाइन टी आई से मुलाकात की
