गोविंदा को लंबे वक्त से फिल्मों में नहीं देखा गया है. लेकिन फैन्स उनकी धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं. गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि ये कपल तलाक लेने जा रहा है. लेकिन सुनीता ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है और कहा है कि उनके और गोविंदा के बीच सब ठीक है. अब सुनीता आहूजा को लेकर खबर आ रही है कि वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. शो “फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स” के अगले सीजन के लिए सुनीता संग बातचीत जारी है.
रिपोर्ट की मानें तो “फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स” के अगले सीजन में सुनीता आहूजा को देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि दर्शक सुनीता को सुनना और देखना पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. सुनीता काफी खुशमिजाज हैं और काफी खुलकर अपनी बात भी रखती हैं. हालांकि अभी तक इस बात पर पक्की मुहर नहीं लगी है कि सुनीता इस शो का कंफर्म हिस्सा हैं.
तलाक की खबरों को लेकर चर्चा
बीते दिनों जब खबर आई कि सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला कर लिया है, तब ये भी सुनने में आया कि एक्टर का किसी मराठी एक्ट्रेस संग नाम जुड़ रहा है. वहीं ये भी पता चला कि 6 महीने पहले सुनीता ने डिवोर्स का लीगल प्रोसेस शुरू किया था. लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच सब ठीक हो गया और दोनों अब अपने रिश्ते में खुश हैं. दरअसल ये मुद्दा तब उठना शुरू हुआ, जब लोगों ने इस बात पर सवाल उठाने शुरू किए कि सुनीता और गोविंदा अलग-अलग घर में क्यों रहते हैं.
अलग-अलग घर में रहते हैं गोविंदा-सुनीता
हालांकि सुनीता आहूजा ने इस बात का भी जवाब देते हुए कहा था कि उनकी बेटी बड़ी हो रही थी और गोविंदा से मिलने के लिए कई लोग आते थे. उनसे मुलाकात के लिए लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता था. इसलिए उन्होंने दूसरे घर में रहने का फैसला किया था. बता दें, सुनीता जिस घर में रहती हैं उससे 100 कदम की ही दूरी पर गोविंदा रहते हैं. खैर, अगर सुनीता रियलिटी शो का हिस्सा बनती हैं, तो यकीनन उनके चाहने वालों के लिए ये काफी मजेदार होने वाला है.